डी ए वी पुष्पांजलि की स्थापना के 35 वर्ष की पूर्णता औऱ 36 वें वर्ष के प्रारम्भ होने के अवसर पर सप्त कुण्डीय यज्ञ
Event Start Date : 25/01/2024 Event End Date 22/01/2025
23 जनवरी को विद्यालय के प्रांगण में डी ए वी पुष्पांजलि की स्थापना के 35 वर्ष की पूर्णता औऱ 36 वें वर्ष के प्रारम्भ होने के अवसर पर प्रत्येक विंग को केंद्र में रखकर सप्त कुण्डीय यज्ञ का विशाल स्तर पर आयोजन किया गया l
प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मिराज बिस्वाल जी, सभी विंग इंचार्च, अधिकतर अध्यापक अध्यापिकाओं सहित अन्य कर्मचारियों व सभी कक्षाओं के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ,औऱ दिव्य वेदमन्त्रों से विद्यालय परिवार की सुख, समृद्धि औऱ शुभता की प्रार्थना की
यज्ञ के उपरांत अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्या जी ने इस शुभ अवसर सभी को शुभकामनाएँ दी,35 वर्ष पूर्व एक किराए के मकान से प्रारम्भ हुआ विद्यालय आज अपने दो परिसरों सहित अपनी ख्याति से क्षेत्र में, विख्यात हैं औऱ डी ए वी. पुष्पांजलि की यशगाथा को जिसने भी अपने योगदान से ख्याति दी, उनका आज मैं आभार और धन्यवाद व्यक्त करती हूं l प्रधानाचार्या जी ने कहा कि विद्यालय केवल अक्षर ज्ञान ही नहीं कराता अपितु जीवन जीने की प्रविधि को भी स्थापित करते हैंl छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए प्रधानाचार्या जी ने कहा कि विद्यालय के नियमों का पालने करने से ही नियमों से कार्य करने का स्वभाव बनता हैं, जो जीवन भर हमारे साथ रहता हैं, विद्यालय का महत्व छात्र छात्राओं के उल्लेखनीय कार्यों से होता हैं, उनके अच्छे परीक्षा परिणाम से होता, उनकी अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों औऱ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ परिणाम से होता हैंl औऱ इन मापदण्डों से डी ए वी पुष्पांजलि की अपनी एक विशेष पहचान हैं औऱ इन सब में आप सभी का विशेष सहयोग, योगदान हैं, मैं आशा करती हूं इसको सतत ओर उन्नति की तरफ ले जाने के आप लोगों के प्रयास जारी रहेंगे l प्रधानाचार्या जी ने छात्र-छात्राओं से आह्वान युक्त होकर कठोर परिश्रम करके विद्यालय की कीर्ति की वृद्धि के लिए संकल्प बद्ध होने के लिए कहा, अंत में शांति पाठ हुआ, तदुपरान्त प्रधानाचार्या जी तरुण एंक्लेव परिसर के छोटे बच्चों को हलवा, प्रसाद वितरण का प्रारम्भ किया,जिसके बाद पूरे विद्यालय परिवार को प्रसाद वितरित किया गया