महर्षि दयानन्द सरस्वती जी
Event Start Date : 12/02/2024 Event End Date 12/02/2024
राष्ष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के 200 वीं जयंती का प्रारम्भ, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा 12 फरवरी2023 को किया गया जिसमें आर्यसमाजों के अधिकारी और डी ए वीं कमेटी के प्रधान आदरणीय पद्मश्री डॉ पूनम सूरी जी उपस्थित थे
उसी परिपेक्ष में विद्यालय में पूरे वर्ष स्वामी दयानन्द जी के जीवन को व्यक्त क़रते हुए सभी कक्षाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए
कल विद्यालय प्रांगण में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के 200वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मिराज बिस्वाल जी के मार्गदर्शन में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया ,जिसमें कक्षा दसवी और कक्षा बारहवी के छात्र छात्राओं सहित सम्बंधित विंग के सभी अध्यापक, अध्यापपिकाएं सम्मिलित हुई, यज्ञ के बाद अपने संबोधन में प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मिराज बिस्वाल जी ने महर्षि दयानंद जी के जीवन दर्शन को स्मरण करते हुए कहा कि महापुरुषों का जीवन हमें सम्बल देता है,जीवन आने वाली विपरीतता में सही को
चुनने का बल देता है कोई भी समाज अपने. महापुरुषों से ही जीवन प्राप्त करता है,वे अपनी विवेक बुद्धि से समाज का विशेष मार्गदर्शन करते है महर्षि दयानंद जी ने सामाजिक कुरीतियों के निवारण में महत्वपूर्ण योग दान दिया, समाज के प्रत्येक क्षेत्र के लिए जो तार्किक दृष्टि प्रस्तुत की है वह विलक्षण है, हम सौभाग्यशाली है कि हम उस गौरवशाली संस्था में काम कर रहे ,जो महर्षि दयानंद जी की स्मृति में स्थापित है और उसका उद्देश्य भी सामाजिक निर्माण करने का रहा है और शिक्षा से बढकर समाज को श्रेष्ठ देने सें बढ़कर कुछ हो ही नही सकता, प्रधानाचार्या जी ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज निर्माण में हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है ,निश्चित ही हम अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करके महर्षि दयानंद जी को ठीक से स्मरण करने के अधिकारी बनेंगे, मुझे विश्वास है कि हम सभी इस संस्था के लिए अपना श्रेष्ठ देने के लिए सजग बने रहेंगे,मैं आप सभी को महर्षि दयानंद जी के 200 वें जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं,
आज के ही शुभअवसर पर दसवीं और बारहवी के विद्यार्थियों को वार्षिक बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिए गए, प्रधानाचार्या जी ने परीक्षा के लिए उपयोगी, अनिवार्य निर्देश देते हुए विद्यार्थियों को पुरुषार्थ और सदा प्रसन्नता में अपने को बनाएँ रखने का निवेदन किया,साथ ही तनाव से दूर रहने काआग्रह भी किया,अंत में प्रधानाचार्या जी ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम की सभी को शुभकामनाएँ दी, शांति पाठ, प्रसाद वितरण के बाद कार्य क्रम समाप्त हुआ