D.A.V. PUBLIC SCHOOL, PUSHPANJALI ENCLAVE

Pitampura, New Delhi-110034, India

Event Detail  
वैदिक चेतना शिविर
Event Start Date : 01/04/2024 Event End Date 01/04/2024

दिनांक 1/04/2024 दिन सोमवार को नए शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रारम्भ होने के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मिराज बिश्वाल जी के निर्देश पर विद्यालय के प्रांगण में एक वैदिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रातः 8:00 से 2:00 तक, योग, ध्यान, हवन, प्रातःराश, बौद्धिक, उद्बोधन, भोजन, वैदिक चर्चा, वैदिक प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित थी प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मिराज बिश्वाल जी ने वैदिक चेतना शिविर के प्रथम सत्र को सम्बोधित क़रते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के सर्वांगीन विकास के लिए नैतिकऔर समाजिक मूल्यों के संवर्धन को मुख्यता देती है परन्तु डी ए वी संस्थाएं अपने विद्यार्थियों के लिए स्थापना काल से ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है,जो छात्र छात्राओं में नैतिक मूल्यों के संवर्धनार्थ,वैदिक संस्कृति के ज्ञानार्थ, श्रेष्ठ आचरण का निर्माण कर सके,उसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हम विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों के नैतिक, आत्मिक और सामाजिक विकास की सतत उन्नति के प्रयास करते हैं। इस सन्दर्भ में वैदिक संस्कृति और महापुरुषों के जीवनचरित को वेदपाठ के माध्यम से पढ़ाया जाता है। जिससे बच्चों को इस बात का बोध हो सके, कि हमारे महापुरुषों की जीवन शैली और चिन्तन दृष्टि कैसी थी, जिससे उनका बाल मन उससे प्रेरित हो सके। हमारा आहार, व्यवहार कैसा हो इससे परिचित हो सके, इसलिए एक दिवसीय वैदिक चेतना शिविर का आयोजन, स्कूल प्रांगण में किया जा रहा है ,जिसमें योग, यज्ञ वैदिक विद्वानों के उदबोधन आदि नैतिक मूल्यों के सम्बर्धनार्थ कार्यक्रम सम्मायोजित, मैं आप सभी विद्यार्थियों से आग्रह करती हूं कि आज प्रत्येक सत्र में आयोजित कार्यक्रम में उत्साह से भाग और विद्वान् वक्ताओं को ध्यान से सुने और फिर उसको आचरण का हिस्सा बनाएं,,

तदुपरान्त बच्चों ने योग किया, ध्यान और हवन में भाग लिया, फिर प्रातः राश में दलिया, केलों का आहार करके बौद्धिक सत्र के लिए हॉल में उपस्थित हुए जहाँ इस्कॉन संस्था से आए विद्वान् वक्ता ने मन को व्यवस्थित और ऊर्जावान बनाएँ रखने की प्रविधि की चर्चा की जिसको बच्चों नें बहुत रूचि और जिज्ञासा से श्रवण किया तदुपरान्त विद्यालय से सेवानिवृत हुई पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष और विंग इंचार्ज श्रीमती ममता शर्मा जी ने उदबोधित किया,और एक श्रेष्ठ विद्यार्थी के लक्षण और उसकी कैसी योजनाएं हो इसकी चर्चा की

इसके बाद प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि बिस्वाल जी ने विद्वान् वक्ताओं का स्वागत और आभार व्यक्त किया और विश्वास व्यक्त किया विद्वानों के उद्बोधन बच्चों को मानसिक, शारीरिक व सामाजिक दृढ़ता प्रदान करने में मदद करेगा, तथा बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार खेल व अन्य क्रियाओं के साथ-साथ शिक्षा पर भी अर्जुन के समान सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान रखने में मदद मिलेगी ।

फिर दोपहर में बच्चों ने भोजन किया उसके कुछ अंतराल के वैदिक ज्ञान पर एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई,जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अंत में विंग इंचार्ज श्रीमती निशा मैम ने उपस्थित सभी विद्वानों सहित प्रधानाचार्या जी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया

दिनांक 1/04/2024 दिन सोमवार को नए शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रारम्भ होने के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मिराज बिश्वाल जी के निर्देश पर विद्यालय के प्रांगण में एक वैदिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रातः 8:00 से 2:00 तक, योग, ध्यान, हवन, प्रातःराश, बौद्धिक, उद्बोधन, भोजन, वैदिक चर्चा, वैदिक प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित थी प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मिराज बिश्वाल जी ने वैदिक चेतना शिविर के प्रथम सत्र को सम्बोधित क़रते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के सर्वांगीन विकास के लिए नैतिकऔर समाजिक मूल्यों के संवर्धन को मुख्यता देती है परन्तु डी ए वी संस्थाएं अपने विद्यार्थियों के लिए स्थापना काल से ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है,जो छात्र छात्राओं में नैतिक मूल्यों के संवर्धनार्थ,वैदिक संस्कृति के ज्ञानार्थ, श्रेष्ठ आचरण का निर्माण कर सके,उसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हम विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों के नैतिक, आत्मिक और सामाजिक विकास की सतत उन्नति के प्रयास करते हैं। इस सन्दर्भ में वैदिक संस्कृति और महापुरुषों के जीवनचरित को वेदपाठ के माध्यम से पढ़ाया जाता है। जिससे बच्चों को इस बात का बोध हो सके, कि हमारे महापुरुषों की जीवन शैली और चिन्तन दृष्टि कैसी थी, जिससे उनका बाल मन उससे प्रेरित हो सके। हमारा आहार, व्यवहार कैसा हो इससे परिचित हो सके, इसलिए एक दिवसीय वैदिक चेतना शिविर का आयोजन, स्कूल प्रांगण में किया जा रहा है ,जिसमें योग, यज्ञ वैदिक विद्वानों के उदबोधन आदि नैतिक मूल्यों के सम्बर्धनार्थ कार्यक्रम सम्मायोजित, मैं आप सभी विद्यार्थियों से आग्रह करती हूं कि आज प्रत्येक सत्र में आयोजित कार्यक्रम में उत्साह से भाग और विद्वान् वक्ताओं को ध्यान से सुने और फिर उसको आचरण का हिस्सा बनाएं,,

तदुपरान्त बच्चों ने योग किया, ध्यान और हवन में भाग लिया, फिर प्रातः राश में दलिया, केलों का आहार करके बौद्धिक सत्र के लिए हॉल में उपस्थित हुए जहाँ इस्कॉन संस्था से आए विद्वान् वक्ता ने मन को व्यवस्थित और ऊर्जावान बनाएँ रखने की प्रविधि की चर्चा की जिसको बच्चों नें बहुत रूचि और जिज्ञासा से श्रवण किया तदुपरान्त विद्यालय से सेवानिवृत हुई पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष और विंग इंचार्ज श्रीमती ममता शर्मा जी ने उदबोधित किया,और एक श्रेष्ठ विद्यार्थी के लक्षण और उसकी कैसी योजनाएं हो इसकी चर्चा की

इसके बाद प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि बिस्वाल जी ने विद्वान् वक्ताओं का स्वागत और आभार व्यक्त किया और विश्वास व्यक्त किया विद्वानों के उद्बोधन बच्चों को मानसिक, शारीरिक व सामाजिक दृढ़ता प्रदान करने में मदद करेगा, तथा बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार खेल व अन्य क्रियाओं के साथ-साथ शिक्षा पर भी अर्जुन के समान सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान रखने में मदद मिलेगी ।

फिर दोपहर में बच्चों ने भोजन किया उसके कुछ अंतराल के वैदिक ज्ञान पर एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई,जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अंत में विंग इंचार्ज श्रीमती निशा मैम ने उपस्थित सभी विद्वानों सहित प्रधानाचार्या जी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया

 

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V Public School, Pushpanjali Enclave
Pitampura, New Delhi-110034, India.
Phone: 011-45552831 (Main School)
             011-42546365 (Kindergarten Wing)
             011-46726687 (Cambridge Wing)
Website: www.davpushpanjali.in

Like Us on:
     
Location Map ↓