D.A.V. PUBLIC SCHOOL, PUSHPANJALI ENCLAVE

Pitampura, New Delhi-110034, India

Hawan (3 Jul,2023)  

विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मिराज बिस्वाल जी के सानिध्य में ग्रीष्मावकाश के बाद पुनः विद्यालय में अध्यापन कार्य के पुनः प्रारम्भ होने पर शुभकामना यज्ञ का आयोजन किया गया,जो मैंम के कक्ष में ही आयोजित हुआ, सौभाग्य से आज गुरु पूर्णिमा का पर्व भी था,जिसमें प्रधानाचार्या जी के सहित सभी विंग की इंचार्ज मैंम और नायर सर उपस्थित हुए और सभी ने विद्यालय परिवार की शुभता की प्रार्थना की, यज्ञ के बाद प्रधानाचार्या जी ने सम्बोधित करते हुए ग्रीष्मावकाश के बाद आप सभी की उपस्थिति का हार्दिक स्वागत किया और गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी, और सभी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया, हमारा शिक्षण कार्य व्यवस्थित हो,ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करती हूं,साथ ही पुरी में आयोजित भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, दर्शन की महत्ता की चर्चा की, और भगवान जगनाथ से सभी के कल्याण और शुभता की प्रार्थना की


 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V Public School, Pushpanjali Enclave
Pitampura, New Delhi-110034, India.
Phone: 011-45552831 (Main School)
             011-42546365 (Kindergarten Wing)
             011-46726687 (Cambridge Wing)
Website: https://davpushpanjali.in/

Like Us on:
     
Location Map ↓