आज विद्यालय -हॉल में पूज्य बाबू दरबारी लाल जी के जन्म दिवस 15 जनवरी के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गाया, प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मिराज बिस्वाल जी के सानिध्य में, कक्षा सातवीं,आठवी औऱ संगीत के बच्चों के सहित विभिन्न विभागों के अध्यापक, अध्यापिकाएं सम्मिलित हुएl प्रधानाचार्या जी ने बाबू दरबारी लाल जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पूज्य बाबू दरबारी लाल जी के व्यक्तित्व को डी ए वी आंदोलन के लिए मील का पत्थर बताया, उनकी दूर दृष्टि से आज डी ए वी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत विशाल औऱ महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहित कर रही है,प्रधानाचार्या जी ने कहा कि उन्होंने डी ए वी का विस्तार किया, आज जिस पुष्पांजलि में हम पढ़ या पढ़ा रहे है,उसकी स्थापना भी बाबू दरबारी लाल जी ने ही की थी, जो हमें सतत ओर उन्नति की प्रेरणा देती रहती हैl जो व्यक्ति या संस्था अपने महापुरुषों के प्रति कृतज्ञ होता है, उसी को विनीतता प्राप्त होती है औऱ विनीतता, सरलता ही मनुष्यों में गुण भर देती है, प्रधानाचार्या जी ने कहा कि विद्यालय केवल, प्रधानाचार्या, अध्यापक,अध्यापिकाओं से ही संचालित नहीं होता,अपितु स्कूल के लिए सहयोग करने वाला छोटे से छोड़ा औऱ बड़े से बड़ा व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है, प्रधानाचार्या जी ने सभी का आह्वान किया,कि हम सौभाग्यशाली है जो इस महान शिक्षा संस्थान से जुड़े है, हम अपना श्रेष्ठ दें यह ही पूर्वजों का हमारे द्वारा सार्थक स्मरण होगा l अंत में प्रधानाचार्या जी ने बाबू दरबारी लाल जी के प्रति अपनी विनीत श्रद्धांजलि अर्पित की औऱ विश्वास व्यक्त किया कि हम उनके पुरुषार्थ से सदा मार्गदर्शन प्राप्त करते रहेंगे अंत में शांति पाठ के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ